मालवण: महाराष्ट्र नगरपालिका चुनाव से महज 24 घंटे पहले कोंकण में भूचाल आ गया! शिवसेना (शिंदे गुट) के बागी विधायक निलेश राणे ने BJP पर विस्फोटक आरोप लगाते हुए दो लग्जरी गाड़ियों को रंगे हाथों पकड़वाया। दोनों गाड़ियां रात के अंधेरे में भारी मात्रा में नकदी लेकर मतदाता क्षेत्रों में घूस रही थीं!

राणे ने मौके पर पहुंचकर पुलिस के सामने BJP नेताओं को घेरा और लाइव वीडियो में पूछा – “ये नोटों से भरे बैग कहां बांटने जा रहे थे? आचार संहिता में रात 2 बजे करोड़ों रुपए लेकर क्या कर रहे थे BJP वाले?”
पकड़ी गई गाड़ियां और नाम
- गाड़ी नंबर १: MH 07 AS 6960 इसमें सवार: • महेश विश्राम नारकर (BJP देवगढ़ तालुका अध्यक्ष) • कृष्णकांत आडिवरेकर (BJP नेता)
- दूसरी गाड़ी भी BJP कार्यकर्ताओं की बताई जा रही है।
निलेश राणे का धमाकेदार बयान “BJP को हार दिख रही है, इसलिए रात के अंधेरे में नोट बांटने का खेल शुरू कर दिया। ये लोकतंत्र की हत्या है! पुलिस तुरंत कार्रवाई करे, नहीं तो जनता खुद हिसाब करेगी!”
पुलिस ने दोनों गाड़ियों को जब्त कर लिया है। नकदी की गिनती जारी है। चुनाव आयोग की टीम भी मौके पर पहुंच गई है।
अब सवाल ये है – क्या मालवण चुनाव से पहले BJP का “ऑपरेशन नोट” फ्लॉप हो गया? या ये सिर्फ ट्रेलर है और असली खेल बाकी है?
रिपोर्ट :सुरेंद्र कुमार

