वसई-विरार, 2 दिसंबर 2025
वसई-विरार महानगरपालिका चुनाव से पहले मतदाता सूची में भारी गड़बड़ी सामने आई है। मनपा द्वारा जारी ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में पूरे 52,378 डुप्लीकेट (दोहरे) नाम पाए गए हैं। इनमें ज्यादातर बहुजन समाज के मतदाताओं के नाम बताए जा रहे हैं, जिससे राजनीतिक दलों में हड़कंप मच गया है।
मनपा ने 20 नवंबर को वार्ड-वार ड्राफ्ट वोटर लिस्ट जारी की थी। इसमें कुल 11,27,637 मतदाता शामिल हैं।
- पुरुष मतदाता: 6,01,741
- महिला मतदाता: 5,25,750
- थर्ड जेंडर: 146
- डुप्लीकेट नाम: 52,378
इन 52 हजार से ज्यादा डुप्लीकेट नामों को हटाने का काम शुरू कर दिया है। मनपा ने 9 टीमें गठित की हैं, प्रत्येक टीम में 6 कर्मचारी हैं जो घर-घर जाकर सत्यापन कर रहे हैं। डुप्लीकेट नाम वाले मतदाताओं से शपथ-पत्र लेकर तय किया जाएगा कि वे किस वार्ड में वे वोट डालेंगे।
आरक्षण ड्रॉ पर भी 349 आपत्तियां!

चुनावी वार्डों के आरक्षण ड्रॉ पर भी बवाल मचा हुआ है। अब तक 349 लिखित आपत्तियां मनपा को मिल चुकी हैं। सहायक आयुक्त (चुनाव) विश्वनाथ तलेकर ने कहा, “सभी आपत्तियों की जांच की जा रही है और जल्द जवाब दिया जाएगा।”
नई तारीखें घोषित
राज्य निर्वाचन आयोग ने ड्राफ्ट लिस्ट पर आपत्ति दर्ज करने की अंतिम तिथि बढ़ाकर 3 दिसंबर कर दी है।
- आपत्तियों का निपटारा: 10 दिसंबर तक
- अंतिम वोटर लिस्ट प्रकाशन: 22 दिसंबर
115 सीटों पर कांटे की टक्कर की उम्मीद
वसई-विरार मनपा में कुल 29 वार्ड हैं।
- 28 वार्डों में 4-4 नगरसेवक
- 29वें वार्ड में 3 नगरसेवक
कुल मिलाकर 115 सीटों के लिए चुनाव होगा। पांच साल बाद हो रहे इस चुनाव में बहुजन समाज की पार्टियों ने डुप्लीकेट नामों को “साजिश” करार देते हुए कड़ा विरोध शुरू कर दिया है।
राजनीतिक दलों का कहना है कि अगर ये 52 हजार डुप्लीकेट नाम नहीं हटाए गए तो कई सीटों का गणित पूरी तरह बदल सकता है। मनपा प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि अंतिम लिस्ट पूरी तरह साफ-सुथरी होगी।
अब सभी की नजरें 22 दिसंबर को आने वाली फाइनल वोटर लिस्ट पर टिकी हैं।
रिपोर्ट :सुरेंद्र कुमार

