नई दिल्ली/चंडीगढ़: अंडरवर्ल्ड में भूचाल! जिस लॉरेंस बिश्नोई ने सिद्धू मूसेवाला को दिन-दहाड़े गोलियों से छलनी करवाया, सलमान खान के घर पर गोलियां बरसवाईं, बाबा सिद्दीकी को मुंबई की सड़क पर मार गिरवाया – उसी लॉरेंस का आज पूरा गैंग उसके खिलाफ हो गया है! जेल में बंद “डॉन” अब अकेला पड़ गया है – उसके सबसे खास तीन भाई अब उसके सबसे बड़े दुश्मन बन चुके हैं!
गोल्डी बराड़ का धोखा नंबर-1 कनाडा में बैठा गोल्डी बराड़, जिसे लॉरेंस “अपना भाई” कहता था, अब खुलेआम चिल्ला रहा है – “लॉरेंस ने अनमोल को अमेरिका में फंसवाया, अब उसकी बारी है!” गोल्डी ने नया गैंग बना लिया – उसमें रोहित गोदारा, शहजाद भट्टी, जीशान अख्तर सब शामिल! अमेरिका में लॉरेंस के आदमी हैरी बॉक्सर पर गोली चलवा चुके हैं, दुबई में लॉरेंस का फाइनेंसर सिप्पा मारा जा चुका है!
रोहित गोदारा ने खून मांग लिया राजस्थान का खूंखार रोहित गोदारा, जिसने लॉरेंस के साथ कंधे से कंधा मिलाकर सैकड़ों वारदातें कीं, आज सोशल मीडिया पर लिख रहा है – “लॉरेंस गद्दार है, उसका खात्मा पक्का!” दिशा पाटनी के घर फायरिंग की जिम्मेदारी लेकर रोहित ने साफ कह दिया – अब लॉरेंस का नंबर है!
शहजाद भट्टी का पाकिस्तान कनेक्शन पाकिस्तान का कुख्यात गैंगस्टर शहजाद भट्टी, जिसने जेल में लॉरेंस से वीडियो कॉल पर कहा था – “तेरे लिए जान दे दूंगा” – वही भट्टी आज दुबई से लॉरेंस को मारने की सुपारी ले रहा है! बलूचिस्तान के फारुख खोकर गैंग के साथ मिलकर भट्टी ने लॉरेंस के सारे रास्ते बंद कर दिए!
जीशान अख्तर का विस्फोटक वीडियो बाबा सिद्दीकी हत्याकांड का मास्टरमाइंड जीशान अख्तर जेल से वीडियो जारी कर चीखा – “लॉरेंस ने मुझे ही मरवा देने का प्लान बनाया था, शहजाद भाई ने बचाया!”
कॉलेज का दोस्त भी नहीं बख्शा इंद्रप्रीत सिंह पैरी – जिसके साथ लॉरेंस ने कॉलेज में एक ही खाट पर रोटी खाई थी – उसका भी लॉरेंस ने कत्ल करवा दिया! पैरी की लाश मिली तो उसकी टी-शर्ट पर लिखा “2” नंबर देखकर पूरा अंडरवर्ल्ड सन्न रह गया!
अब लॉरेंस के पास बचा सिर्फ नोनी राणा जेल में बंद लॉरेंस अब सिर्फ कनाडा के नोनी राणा के भरोसे है। लेकिन सूत्र बता रहे हैं – नोनी भी पाला बदलने की फिराक में है!
पुलिस-NIA की गोद में सांस ले रहा लॉरेंस सूत्रों का दावा – लॉरेंस ने गुजरात जेल में आत्मसमर्पण जैसी स्थिति बना ली है क्योंकि बाहर उसका कोई नहीं बचा! NIA को डर है – ये फूट इतनी बड़ी गैंगवार शुरू कर देगी कि पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली, मुंबई से लेकर कनाडा-अमेरिका तक लाशें बिछ जाएंगी!
सवाल सिर्फ एक है – जो लॉरेंस बिश्नोई कभी सोशल मीडिया पर लिखता था “मैं मरूंगा नहीं, मिटाऊंगा” – आज वही लॉरेंस जेल में अकेला रो रहा है या अभी भी कोई बड़ा खेल बाकी है?
अंडरवर्ल्ड का सबसे खूंखार साम्राज्य आज टूट चुका है। आपको क्या लगता है – लॉरेंस की मौत का काउंटडाउन शुरू हो गया या वो फिर उठेगा?
रिपोर्ट :सुरेंद्र कुमार

