मुंबई: मंगलवार सुबह हवाई यात्रा पर काला साया मंडराने लगा जब कुवैत से हैदराबाद जा रही इंडिगो की फ्लाइट (6E-1234) को एक खतरनाक ईमेल धमकी के बाद मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। धमकी में साफ लिखा था – “विमान में ‘मानव बम’ (ह्यूमन बॉम्ब) सवार है!” इस खौफनाक मैसेज ने हवाई अड्डा अथॉरिटी और सिक्योरिटी एजेंसियों को पसीने छुड़ाते हुए फुल अलर्ट मोड में ला दिया।
धमकी का खुलासा: ईमेल में डिटेल्ड वार्निंग हैदराबाद एयरपोर्ट को सुबह-सुबह एक विस्तृत ईमेल मिला, जिसमें दावा किया गया कि फ्लाइट पर एक सुसाइड बॉम्बर सवार है। दिल्ली एयरपोर्ट को भी इसी तरह का अलर्ट पहुंचा। इंडिगो की ओर से तुरंत रिएक्शन आया और फ्लाइट को हैदराबाद की बजाय मुंबई मोड़ दिया गया। सुबह करीब 7:45 बजे विमान ने सुरक्षित लैंडिंग की और इसे तुरंत आइसोलेशन बे में शिफ्ट कर दिया गया।

सुरक्षा का ‘ऑपरेशन बॉम्ब प्रूफ’: पैसेंजर्स को निकाला, हर कोने की तलाशी लैंडिंग के बाद CISF, बॉम्ब डिस्पोजल स्क्वॉड (BDS) और इमरजेंसी रिस्पॉन्डर्स की पूरी टीम ने विमान को घेर लिया। 150 से ज्यादा पैसेंजर्स और क्रू मेंबर्स को सेफली एवेक्यूएट किया गया। विमान, सामान और हर पैसेंजर की कड़ी बॉडी स्कैन, X-रे और मैनुअल चेकिंग की गई। अच्छी खबर ये कि अब तक कोई संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति नहीं मिला है। पुलिस ने इसे हॉक्स बताते हुए कहा, “जांच पूरी हो चुकी है, सब कुछ नॉर्मल।” लेकिन ईमेल भेजने वाले की तलाश तेज हो गई है।
इंडिगो का स्टेटमेंट: “सुरक्षा पहले, सब कंट्रोल में” एयरलाइन ने कहा, “हमारी प्राथमिकता पैसेंजर्स की सेफ्टी है। फ्लाइट को स्टैंडर्ड प्रोटोकॉल फॉलो करते हुए डायवर्ट किया गया। सभी यात्री सुरक्षित हैं और वैकल्पिक अरेंजमेंट किए जा रहे हैं।” ये घटना नवंबर में इंडिगो के ग्रिवांस पोर्टल पर मिली इसी तरह की बॉम्ब थ्रेट की याद दिला रही है, जब दिल्ली, चेन्नई, गोवा और मुंबई एयरपोर्ट्स पर हाई अलर्ट था।
क्या है ये सिलसिला? साइबर टेरर का नया खेल? पिछले कुछ हफ्तों में कई फ्लाइट्स को इसी तरह की ईमेल थ्रेट्स मिल चुकी हैं – बहरीन-हैदराबाद फ्लाइट को भी मुंबई ही डायवर्ट करना पड़ा था। एक्सपर्ट्स का मानना है कि ये साइबर क्रिमिनल्स का नया तरीका है हवाई यात्रा को डराने का। सवाल ये उठ रहा है – क्या ये सिर्फ होक्स हैं या असली खतरे की आहट?
रिपोर्ट :सुरेंद्र कुमार

