मुंबई रेल को मिलेगी बड़ी राहत: 20 नए प्लेटफॉर्म बनेंगे, CSMT-दादर का दबाव होगा कम, परेल बनेगा नया टर्मिनस!

मुंबई, 1 दिसंबर 2025 देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में रेल यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है। भारतीय रेलवे ने मुंबई मेट्रोपॉलिटन रीजन (MMR) में बढ़ती भीड़ और ट्रेनों की संख्या बढ़ाने के लिए मेगा प्लान तैयार किया है। अगले 5 सालों में चार बड़े स्टेशनों पर कुल 20 नए प्लेटफॉर्म बनाए जाएंगे। इससे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (CSMT) और दादर जैसे अति-व्यस्त स्टेशनों का बोझ काफी हद तक कम हो जाएगा।

रेलवे अधिकारियों के अनुसार, ये नए प्लेटफॉर्म इन स्टेशनों पर बनाए जाएंगे:

  • परेल – 5 नए प्लेटफॉर्म कल्याण – 6 नए प्लेटफॉर्म लोकमान्य तिलक टर्मिनस (LTT, कुर्ला) – 4 नए प्लेटफॉर्म पनवेल – 5 नए प्लेटफॉर्म

सबसे बड़ा बदलाव परेल में होगा, जिसे अब पूर्ण टर्मिनस के रूप में विकसित किया जा रहा है। कुर्ला-परेेल के बीच बन रही 5वीं और 6ठी लाइन केवल मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों के लिए होगी। इससे CSMT और दादर से कई लंबी दूरी की ट्रेनें परेल शिफ्ट हो जाएंगी। परेल स्टेशन का कायाकल्प अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पहले ही पूरा हो चुका है।

लोकमान्य तिलक टर्मिनस पर 4 नए प्लेटफॉर्म बनने से उत्तर भारत, पूर्वोत्तर और दक्षिण जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेनों की संख्या बढ़ेगी। वहीं तेजी से विकसित हो रहे पनवेल को 5 नए प्लेटफॉर्म मिलने से यह स्टेशन मुंबई ट्रांस-हार्बर लिंक, नवी मुंबई एयरपोर्ट और मेट्रो नेटवर्क के साथ भविष्य का सबसे बड़ा ट्रांसपोर्ट हब बने की राह पर है।

मध्य रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, “मुंबई में हर रोज़ करीब 40 लाख यात्री सबअर्बन ट्रेनों से सफर करते हैं। नए प्लेटफॉर्म बनने से न सिर्फ लोकल ट्रेनों की फ्रीक्वेंसी बढ़ेगी, बल्कि लंबी दूरी की ट्रेनों की संख्या में भी 25-30% तक का इजाफा होगा।”

मुंबईकरों के लिए यह खबर किसी बड़े तोहफे से कम नहीं है। आने वाले कुछ सालों में मुंबई की रेल यात्रा सचमुच आसान, तेज और आरामदायक होने वाली है। 🚆

रिपोर्ट :सुरेंद्र कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!