पटना, 26 अक्टूबर 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार जोरों पर है, और राजद नेता तेजस्वी यादव और लालू प्रसाद यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और एनडीए सरकार पर तीखा हमला बोला है। दोनों नेताओं ने बिहार के विकास, पलायन और रेल सेवाओं में कथित उपेक्षा को लेकर केंद्र सरकार को कठघरे में खड़ा किया।
तेजस्वी यादव का पीएम मोदी पर निशाना: “गुजरात को बुलेट ट्रेन, बिहार को सिर्फ़ वोट मांगना”

राघोपुर विधानसभा सीट से राजद उम्मीदवार और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी के बिहार दौरे पर कटाक्ष करते हुए कहा कि बिहार की जनता बदलाव के मूड में है। उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री बुलेट ट्रेन गुजरात को देते हैं, लेकिन वोट मांगने बिहार आते हैं। पिछले 11 सालों में बिहार को क्या दिया? गुजरात में कारखाने लगते हैं, लेकिन बिहार से जीत की उम्मीद करते हैं।” तेजस्वी ने आरोप लगाया कि बिहार, जो देश की आबादी का दसवां हिस्सा है, को केंद्र ने हमेशा ठगा। उन्होंने कहा, “गुजरात को जो कुछ भी दिया गया, उसका एक प्रतिशत भी बिहार को नहीं मिला। बिहार की जनता जवाबदेही मांग रही है, लेकिन पीएम के पास कोई जवाब नहीं।”
तेजस्वी ने महागठबंधन की जीत का दावा करते हुए कहा कि इस बार बिहार में उनकी सरकार बनेगी और अतिपिछड़ा समाज से उपमुख्यमंत्री बनाया जाएगा। उन्होंने गृहमंत्री अमित शाह पर भी निशाना साधा और पूछा, “अमित शाह को अतिपिछड़ा समाज से इतनी नफरत क्यों है?”

लालू यादव का रेल सेवाओं पर तंज: “एनडीए का वादा सफेद झूठ”
राजद सुप्रीमो और पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने छठ पर्व के दौरान रेल सेवाओं की बदहाली को लेकर एनडीए सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार का 12,000 विशेष ट्रेनें चलाने का दावा पूरी तरह झूठा साबित हुआ। लालू ने अपने एक्स पोस्ट में लिखा, “20 सालों की एनडीए सरकार बिहारियों को छठ जैसे महापर्व पर भी ढंग की रेल सुविधा नहीं दे सकी। बिहारवासियों को अमानवीय परिस्थितियों में सफर करना पड़ रहा है।”
लालू ने बिहार में बढ़ते पलायन पर भी सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि एनडीए की नीतियों के कारण हर साल करीब 4 करोड़ बिहारवासी रोजगार की तलाश में पलायन करने को मजबूर हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि डबल इंजन सरकार ने बिहार में कोई बड़ा उद्योग नहीं लगाया और राज्य की विकास नीतियां बिहार विरोधी रही हैं।
चुनावी माहौल और महागठबंधन का दावा
बिहार में विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार चरम पर है। बीजेपी और जदयू गठबंधन जहां तेजस्वी यादव को निशाने पर ले रहा है, वहीं राजद और महागठबंधन ने केंद्र और राज्य सरकार की कथित विफलताओं को मुद्दा बनाया है। तेजस्वी यादव ने दावा किया कि बिहार में अपराध चरम पर है और जनता बदलाव चाहती है। उन्होंने कहा, “पीएम ने बिहार को बदनाम करने की बात की, लेकिन बिहार को कुछ नहीं दिया। इस बार महागठबंधन की सरकार बनेगी।
बिहार विधानसभा चुनाव में राजद और एनडीए के बीच तीखी बयानबाजी जारी है। तेजस्वी और लालू यादव ने केंद्र और राज्य सरकार पर बिहार के साथ भेदभाव का आरोप लगाते हुए जनता से बदलाव की अपील की है। दूसरी ओर, एनडीए अपनी उपलब्धियों और विकास के दावों के साथ मैदान में है। अब देखना यह है कि बिहार की जनता किसके पक्ष में अपना जनादेश देती है।
रिपोर्ट :सुरेंद्र कुमार

