नितेश राणे के हनुमान चालीसा वाले बयान पर भड़के अबू आजमी: मुंबई

अबू आजमी ने कहा कि नितेश राणे के खिलाफ 8 मामले दर्ज हैं और उनके खिलाफ और केस दर्ज करने के लिए कोर्ट में अर्जी देंगे. उन्होंने कहा कि राणे को अपने बयानों के चलते जेल में होना चाहिए था.

Abu Azmi Targets Nitesh Rane Hanuman Chalisa Statement Claims He Will Ask Supreme Court to Take Action ANN 'इस देश में हिंदुओं की...', नितेश राणे के हनुमान चालीसा वाले बयान पर भड़के अबू आजमी

अबू आजमी और नितेश राणे, फाइल फोटो

पहलगाम आतंकी हमले में धर्म पूछकर गोली मारने की बात जबसे सामने आई है, महाराष्ट्र के मंत्री नितेश राणे लगातार देश के मुसलमानों पर हमलावर हैं. विवादित बयान देते हुए नितेश राणे ने जनता से कहा था कि सामान खरीदने से पहले दुकानदारों से हनुमान चालीसा पढ़ने को कहें, इसके बाद ही उनसे कुछ खरीदें. अब इसपर समाजवादी पार्टी के विधायक अबू आजमी ने बड़ा बयान दिया है. 

अबू आजमी का कहना है, ”नितेश राणे के खिलाफ 8 मामले दर्ज हैं. शायद उन्हें सुप्रीम कोर्ट से राहत मिली है, लेकिन उनकी राहत को रद्द करने के लिए और उनपर और मामले दर्ज करने के लिए मैं कोर्ट में अर्जी देने वाला हूं.” अबू आजमी ने नितेश राणे पर बड़ा तंज कसते हुए कहा कि उनकी बातें थर्ड क्लास और ओछी हैं. अच्छे व्यक्ति की ये बातें नहीं हो सकतीं.

‘नितेश राणे आजतक जेल नहीं गए’- अबू आजमी
अबू आजमी ने एक और बड़ा दावा करते हुए कहा, “इस देश में हिंदुओं की बात ही सुनी जाती है. अगर ऐसा नहीं होता तो नितेश राणे जेल में होते. आज तक वह जेल गए क्या, नहीं गए ना?” उन्होंने आगे कहा, “मेरी शिकायत का संज्ञान जॉइंट कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर सत्यनारायण चौधरी ने लिया और कहा कि मैं इस पर कार्रवाई करके ही बताऊंगा यह मेरा वादा है.”

‘विपक्ष धर्म की बात नहीं कर रहा’- अबू आजमी
पहलगाम में लोगों को धर्म पूछकर मारा गया. इसपर अबू आजमी ने कहा, “मजहब की बात विपक्ष नहीं कर रहा, बल्कि यही लोग कर रहे हैं. अगर वहां किसी ने धर्म पूछकर ऐसी हरकत की तो इसे यही लोग कह रहे हैं. विपक्ष से कोई बार-बार धर्म की बात नहीं कर रहा.”

‘गायब’ वाले पोस्ट पर क्या बोले अबू आजमी
वहीं, पीएम मोदी की ‘गायब’ वाली तस्वीर पोस्ट करने के बाद से सत्ता पक्ष कांग्रेस पर हमलावर है. इसके जवाब में अबू आजमी ने कहा कि यह सब इसलिए कहा गया कि पीएम मोदी को कश्मीर जाना चाहिए था, लेकिन वह गए नहीं. मुझे लगता है कि यह सब बंद होना चाहिए और डेवलपमेंट की बातें होनी चाहिए.

वहीं, गौरव भाटिया के बयान पर अबू आजमी बोले, “अगर इंक्वायरी का आदेश हो जाए तो पता चल जाए कि कौन पाकिस्तान से मिला हुआ है. दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा. पाकिस्तानी रोज आतंक झेल रहे हैं. बैठ कर बात करनी चाहिए. अगर पाकिस्तान ऐसे आतंक को सपोर्ट कर रहा है, तो उसके खिलाफ कड़ा कदम उठाना चाहिए.”

रिपोर्ट :सुरेंद्र कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!