“करतब दिखाते-दिखाते महाराष्ट्र में हुआ दर्दनाक हादसा, आग की लपटों में झुलसा युवक”

Maharashtra: देशभर में रविवार को रामनवनमी का त्योहार धूम-धाम से मनाया गया. इसी दौरान कई जगहों पर शोभायात्रा भी निकालई गई. शोभायात्रा निकाले जाने वाले शहर में महाराष्ट्र का भी नाम शामिल है. महाराष्ट्र के पुणे के तलेगांव दाभाड़े में रामनवमी के दौरान दर्दनाक हादसा हुआ

करतब दिखाते-दिखाते महाराष्ट्र में हुआ दर्दनाक हादसा, आग की लपटों में झुलसा युवक; देखें VIDEO

Image Source: Social Media

Maharashtra: देशभर में रविवार को रामनवनमी का त्योहार धूम-धाम से मनाया गया. इसी दौरान कई जगहों पर शोभायात्रा भी निकालई गई. शोभायात्रा निकाले जाने वाले शहर में महाराष्ट्र का भी नाम शामिल है. महाराष्ट्र के पुणे के तलेगांव दाभाड़े में रामनवमी के दौरान दर्दनाक हादसा हुआ. जानकारी के अनुसार शोभायात्रा में एक करतब दिखाने वाले युवक आग की लपटों की चपेट में आ गया. इस हादसे के कारण युवक का चेहरा, दाढ़ी. गर्दन, सीना और बाल काफी जल गए. आनन-फानन में लोगों ने युवक को अस्पताल में भर्ती कराया. पीड़ित की पहचान विनय पाटिल के रूप में हुई है. विनय अकसर ही धार्मिक आयोजनों में इसी तरह के करतब दिखाने का काम करता था. 

कैसे हुआ हादसा? 

इस कार्यक्रम में मौजूद कई लोगों ने हादसे को देखा. लोगों ने बताया कि शोभायात्रा के दौरान भारी भीड़ मौजूद थी. इस दौरान विनय आग से खेलने वाला करतब दिखा रहा था. विनय ने अपने मुंह में तेल डालकर जैसे ही इस आग के करतब को दिखाया वैसे ही चिंगारी उसके प्राप्स पर से निकली और चेहरे पर आ गिरी. इस कारण दाड़ी, बालों में आग लग गई. यहां तक की पूरा चेहरा आग की लपटों में झुलस गया. लोगों ने त्वरित एक्शन लिया और आग बुझाई. इसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती करवाया. पुणे के तळेगाव दाभाडे में मारुती मंदिर चौक पर रामनवमी जुलूस में उत्साह भारी पड़ा। मल्लखांब प्रदर्शन के दौरान एक युवक का चेहरा जल गया।#Pune #Punenews pic.twitter.com/6raHuLZuzU

कैसी है अब विनय की हालत? डॉक्टरों ने विनय की हालत पर अपडेट दिया है. जानकारी के अनुसार विनय की गर्दन और सीने का हिस्सा जलने के कारण उसकी हालत काफी गंभीर है. लेकिन वह इस समय खतरे से बाहर है. उसे बेहतर इलाज के लिए पुणे के बड़े अस्पताल में रेफर कर दिया गया है. इस भयावह घटना के बाद आयोजन समिती की लापरवाही पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं. यह सवाल इसलिए क्योंकि जिस समय विनय जिस समय करतब दिखा रहा था उस दौरान सुरक्षा का ख्याल नहीं रखा गया था.

रिपोर्ट : सुरेंद्र कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!