मुंबई के कुर्ला रेलवे स्टेशन पर एक लोकल ट्रेन से धुआं निकलने की घटना सामने आई। यह घटना रात के समय हुई, जब ट्रेन प्लेटफॉर्म नंबर 7 पर खड़ी थी। धुआं देखते ही स्टेशन पर मौजूद यात्रियों में अफरातफरी मच गई। घबराहट में कुछ यात्री प्लेटफॉर्म पर इधर-उधर भागने लगे, तो कुछ ने रेलवे ट्रैक पर छलांग लगा दी।

जानकारी के अनुसार, यह धुआं ट्रेन के एक कोच के पहिए में तकनीकी खराबी के कारण निकला था। केंद्रीय रेलवे के प्रवक्ता ने बताया कि इस ट्रेन को पहले वडाला स्टेशन पर रोका गया था, जहां यात्रियों ने धुआं देखा था। इसके बाद इसे कुर्ला यार्ड की ओर भेजा गया, लेकिन कुर्ला स्टेशन पर पहुंचते ही स्थिति बिगड़ गई। प्रवक्ता ने यह भी स्पष्ट किया कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ और स्थिति अब नियंत्रण में है। हालांकि, इस घटना के कारण लोकल ट्रेनों की आवाजाही में करीब एक घंटे की देरी हुई।
कुर्ला स्टेशन, जो मुंबई की व्यस्ततम रेलवे स्टेशनों में से एक है, पर पहले भी भीड़भाड़ और तकनीकी समस्याओं की शिकायतें सामने आ चुकी हैं। इस घटना ने एक बार फिर लोकल ट्रेनों की सुरक्षा और रखरखाव पर सवाल खड़े किए हैं। रेलवे प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
रिपोर्ट :सुरेंद्र कुमार
