National
-
‘मुझे अभी भी यकीन नहीं होता कि तुम जा चुके हो. किसी के पास मेरे सवालों का जवाब नहीं हैं. तुम ही क्यों?’
ये बात गरिमा अबरोल ने एक फेसबुक पोस्ट में लिखी थी. फ़रवरी में. अपने पति समीर अबरोल की मौत के बाद. समीर स्क्वाड्रन लीडर थे. फ़रवरी में उनका विमान मिराज-2000 क्रैश कर गया था. ऐसा फाइटर जेट की टेस्टिंग के दौरान हुआ था. ये टेस्टिंग एचएएल एयरपोर्ट, कर्नाटक में चल रही थी.
उस समय गरिमा ने सिस्टम से काफ़ी अहम सवाल पूछे थे. उनका फेसबुक पोस्ट वायरल भी हुआ था. साथ ही एक तस्वीर भी वायरल हुई थी. उसमें समीर यूनिफार्म पहने खड़े हैं. बगल में गरिमा खड़ी मुस्कुरा रही हैं. लोगों ने कुछ दिन गरिमा के साथ सहानुभूति दिखाई. फेसबुक पर उनको सपोर्ट किया. फिर भूल गए. ऐसा ही तो होता है न?
अब पांच महीने बाद गरिमा फिर से ख़बरों में हैं. गरिमा अपने पति की यादों को उसके साथ जाने नहीं देना चाहतीं. उनकी लेगेसी को ज़िंदा रखना चाहती हैं. इसलिए वो भी एयर फ़ोर्स जॉइन कर रही हैं. वाराणसी में एयर फ़ोर्स सिलेक्शन बोर्ड ने इंटरव्यू रखा था. सर्विस सिलेक्शन बोर्ड द्वारा लिए गए इंटरव्यू को गरिमा ने पास कर लिया है. 2020 में वो एयर फ़ोर्स अकैडमी जॉइन कर रही हैं. डुंडीगल में.
स्वप्निल पांडेय एक लेखक हैं. उन्होंने गरिमा का इंटरव्यू लिया. अपनी बातचीत उन्होंने एक फेसबुक पोस्ट के ज़रिए शेयर की. स्वप्निल ने गरिमा से उनके एयर फ़ोर्स जॉइन करने के फ़ैसले के बारे में पूछा. गरिमा ने कहा:
“मैं ज़िंदगी को अपने पति के नज़रिए से देखना चाहती हूं. उनकी लेगसी आगे बढ़ाना चाहती हूं. यूनिफार्म पहनने से मुझे जीने का मकसद मिलेगा.”
स्वप्निल कहते हैं कि हममें से कई लोग एक मौके के हाथ से निकलने पर जीने की चाह छोड़ देते हैं. वहीं दूसरी तरफ़ ये औरत है. जिसने अपनी ज़िंदगी बर्बाद नहीं की. बल्कि और मेहनत की. अपने आंसू पोछे और आगे बढ़ गई. अपने पति के लिए. लोगों को ऐसी औरतों से प्रेरणा लेनी चाहिए. हमें अपनी बेटियों को ऐसी औरतों के बारे में बताना चाहिए. वो मुश्किलों से लड़कर ऊपर उठी हैं. एक सही राह चुनी है. हमें नकली सेलिब्रिटीज़ को नहीं, ऐसी महिलाओं को अपना आदर्श समझना चाहिए.
गरिमा की कहानी इंटरनेट पर तो वायरल हो ही रही है. साथ ही लोगों के दिल को भी छू रही है. हममें से कितने लोग ऐसा कर पाएंगे?
Reported By:ADMIN
