National
-
यादव समाज ने भास्कर यादव जिला कांग्रेस प्रवक्ता के लिए बिलासपुर लोकसभा से उम्मीदवार बनाने की मांग की ।
बिलासपुर लोकसभा जहाँ भाजपा के पास सीट है और उससे छीन पाना बहुत मुश्किल है वही इस बार एक अलग बात हो गई है कि विधानसभा में भाजपा ने भारी शिकस्त खाई ओर सरकार गई इतना ही नही 15 विधायको से भाजपा को संतोष करना पड़ा पूरे प्रदेश में जहाँ भाजपा के खिलाफ महौल है वही कांग्रेस में भारी उत्साह है 15 साल बाद मौका मिला है सत्ता चलाने का ।
प्रदेश लोकसभा चुनाव को देखते हुए कांग्रेस में सीटों के लिए जदोजहद शुरू हो गई उसी कड़ी में को देखते हुए कांग्रेस पार्टी की बैठकों का दौर शुरू हो गई है जहाँ युवाओ चेहरे को कांग्रेस पार्टी ने विधानसभा में मौका दिया और उन्हें उसका फायदा भी मिला इन्ही सब को देखते हुए कांग्रेस लोकसभा में युवाओं को।मौका दे सकती है ।जिला दसहा यादव समाज बिलासपुर ने बिलासपुर लोकसभा से यादव समाज के युवा नेता भास्कर यादव को प्रत्याशी बनाने के लिए छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता चरणदास महंत, चंदन यादव राष्ट्रीय सचिव को पत्र लिख कर मांग की है बिलासपुर यादव समाज का प्रतिनिधित्व पहले भी होता रहा है जिससे पार्टी हमेशा मजबूत बनी रही है वही पार्टी युवाओ को आगे बढ़ाने पर प्रतिबद्ध है भास्कर यादव जी बिलासपुर के सफल उम्मीदवार हो सकते है ।
भास्कर यादव कांग्रेस पार्टी के जिला प्रवक्ता के साथ पार्षद पद पर रह कर कांग्रेस पार्टी का प्रतिनिधित्व कर चुके है वे जल विभाग के चेयरमैन रह चुके है अपने कार्यकाल में जल से सम्बंधित सभी समस्याओं को उन्होंने दूर किया उन्होंने पार्षद रहते हुए अपने वार्ड में सबसे अधिक विकास कार्य किया भास्कर यादव पार्षद रहते हुए अपने वार्ड करीब 21 करोड़ के कार्य कराये थे जो कि एक विधानसभा मे कई विधायक अपने कार्यकाल में नही करा पाते है । यादव जी समाजिक कार्यों को भी बड़ी तन्मयता के साथ करते है उन्हें यादव समाज ही नही शहर के हर समाज के लोगो के द्वारा पसन्द किया जाता है उनकी कार्यकुशलता का कोई जवाब नही यदि कांग्रेस उन्हें टिकिट देती है तो एक अच्छे उम्मीदवार हो सकते है ।
Reported By:Admin
