National
-
रेखा और अमिताभ बच्चन का किस्सा एक दौर में हर फिल्म मैग्ज़ीन और गॉसिप कॉलम में अपनी जगह बनाए रखता था. बच्चन साहब ने जहां इस रिश्ते को कभी स्वीकारा नहीं, तो रेखा ने कभी नकारा नहीं. समय बीत गया. रिश्ते बदल गए. बस एक चीज़ रह गई. ऑक्वर्डनेस. अब ये दोनों एक-दूसरे के सामने आने से, ज़िक्र करने से बचते हैं. इतने बचाव के बाद भी कुछ मौके ऐसे आ ही जाते हैं, जो इन दोनों सुपरस्टार्स को असहज कर जाते हैं.
29 जनवरी, 2019 को मशहूर सेलेब्रिटी फोटोग्रफर डब्बू रत्नानी ने अपना सालाना कैलेंडर लॉन्च किया. ये डब्बू का 20वां कैलेंडर लॉन्च था. इस मौके पर बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियां पहुंची थीं. इसमें रेखा, विद्या बालन, ट्विंकल खन्ना समेत कई कलाकार शामिल हुए थे. इसी इवेंट रेखा एक बार फिर से अमिताभ बच्चन की वजह से असहज होती दिखीं.
आज कल सोशल मीडिया पर इस इवेंट का एक वीडियो क्लिप खूब वायरल हो रहा है. इसमें दिखता है कि रेखा फोटो सेशन के लिए स्पॉट पर पहुंचती हैं. इस स्पॉट के बैकग्राउंड में इस साल डब्बू की खींची 24 स्टार्स की फोटोज़ का कोलाज लगा हुआ था. जैसे ही रेखा फोटो खिंचाने पहुंची, तो उनका ध्यान पीछे लगी फोटोज़ पर चला गया. यहां लगीं तस्वीरों में एक फोटो अमिताभ बच्चन की भी थी. ये देखने की देरी थी कि फोटो के लिए पोज़ दे रही रेखा, बिना कुछ कहे-सुने और फोटो खिंचाए वहां से निकल गईं. वो वीडियो आप नीचे क्लिक कर के देख सकते हैं:
See Video
इस साल अपने कैलेंडर के लिए डब्बू ने कुल 24 स्टार्स की फोटोज़ खींची हैं. इसमें अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान से लेकर अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय, जॉन अब्राहम, टाइगर श्रॉफ, सनी लियोनी, श्रद्धा कपूर, कार्तिका आर्यन और कृति सैनन जैसे कलाकर शामिल हैं.
Reported By:Admin
